आपको टीचर ओर स्टूडेंट की एक स्टोरी सुनता हूं इससे आपको बहुत ज्यादा इंस्पिरेशन मिलेंगे यह कहानी है कि सर और एक स्टूडेंट की जो कि बहुत ही अच्छी कहानी है तो चलिए दोस्तों इस कहानी को शुरू करते हैं – स्कूल के क्लास में सर आते हैं और एंटर होते ही वह ब्लैक बोर्ड पर चौक से एक आडी लकीर बना देते हैं तो सब स्टूडेंट पूछते कि सर इसका क्या मतलब है तो सर बड़े प्यार से कहते हैं कि इस लकीर को बिना मिटाये छोटी करके बताओ तो सब के सब स्टूडेंट सोच में पड़ जाते हैं इस लकीर को बिना मिटाये छोटी कैसे कर सकते हैं तो उन्हीं स्टूडेंट में से एक लड़का उठकर आता है और सर के हाथ में चॉक लेता है और उसी चौक से वो लकीर के ऊपर एक बड़ी लकीर बना देता है तो इससे क्या होता है जो लकीर सर ने बनाई थी वह अपने आप छोटी हो जाती है तो सर मुस्कुरा कर उस लड़के की तरफ देखते हैं और उसे कहते हैं कि वेरी गुड तो इतने में सारे स्टूडेंट पूछते कि इसका क्या मतलब है।
सर कहते हैं अगर आपको लाइफ में बड़ा बनना है आगे निकलना है तो कभी भी किसी को गिराओ मत कभी भी किसी को छोटा मत करो बल्कि तुम खुद इतने बड़े हो जाओ कि वह अपने आप छोटा हो जाएगा तुम खुद इतने आगे निकल जाओ कि वह अपने आप पीछे हो जाएगा इसीलिए जब भी आपको लाइफ में कुछ करना है ना तो अपने आप पर ध्यान दो कि आप आगे कैसे निकले बल्कि दूसरों पर नहीं दूसरों को पीछे कैसे करें हमें खुद पर ध्यान देना चाहिए कि हम आगे कैसे बने कैसे बने जब हम खुद पर ध्यान देंगे ना तो लोग अपने आप पीछे हो जाएंगे अपने आप छोटे हो जाएंगे आपको यह कहानी बहुत पसंद आई होगी तो दोस्तों अगर आपको यह कहानी पसंद आई है तो आग की तरह फैला दो अपने रिश्तेदारों में वह भी इस पोस्ट से कुछ सीख सके ।