दोस्तों यह घटना है जापान के एक छोटे से रेलवे स्टेशन की जिसका नाम कायू सिरा ताकि है इस स्टेशन को यात्रियों की कमी के कारण बंद करने का फैसला ले लिया गया था लेकिन जब वहां की गवर्नमेंट को यह मालूम पड़ा कि इस रेलवे स्टेशन से एक लड़की जो कि रोज इस ट्रेन से स्कूल जाती है एवं स्कूल से वापस इसी ट्रेन से घर आती है ऐसा मालूम पड़ा तो वहां की गवर्नमेंट की संवेदनशीलता देखिए जब तक उस लड़की का ग्रेजुएशन कंप्लीट नहीं हो गया तब तक उस ट्रेन को बंद नहीं किया गया और यह फैसला एक प्रकार से सही भी है क्योंकि हर देश का विकास एजुकेशन से ही होता है ओर हर सरकार को इस तरह की संवेदनशीलता दिखाना चाहिए, आपका इस बारे में क्या विचार है कमेंट करके जरूर बताइए।