Life motivational quotes in hindi

नमस्कार आज आपको सफल जीवन के मंत्र बताने वाले है जो आपको जीवन मे जरूर मदद करेंगे चलिए शुरू करते हैं-

1. अगर आपको अपने जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो हमेशा अपनी मेहनत पर विश्वास करें,
क्योंकि किस्मत तो जुएं में आजमाई जाती है।

2. यदि जीवन में सुख शांति चाहते हैं तो दुसरों को सुधारने या दूसरोंकी शिकायतें करने से बेहतर है खुद को बदल लेंना चाहिए,
क्योंकि पुरी दुनिया को सुधारने से अच्छा है हम खुद सुधार जाएं।

20211123 1122088935198548600805272
Motivational quotes hindi

3. अपने लक्ष्य को पाने के लिए जोश और जुनून से मेहनत करें इसी से सफलता मिलेगी।

4. छोटी-छोटी जीत ही एक बड़ी कामयाबी का हिस्सा बनती है।

5. बेइज्जत किया जिन्होंने मुझे मेरा वक्त देख कर, कसम खाता हूं, ऐसा ऐसा समय लाऊंगा की मिलना पड़ेगा मुझसे समय लेकर।

Updated: November 23, 2021 — 6:12 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *