कोचीन में रहने वाले 70 वर्षीय विजयन अपनी पत्नी के साथ 35 से ज्यादा देश घूम चुके हैं, अब आप सोच रहे होंगे कि ये दंपत्ति या तो लखपति होंगे या करोड़ पति लेकिन ऐसा नही है ये दंपति कोचीन में एक चाय की दुकान चलाते है, विजयन को बचपन से ही विश्व घूमने का शौक था लेकिन पैसे की कमी थी, शादी के बाद से ही इसी को ध्यान में रखते हुए वे चाय की दुकान से रोज जितना भी मुनाफा होता उसमे से अपने शौक़ को पूरा करने के लिए अपनी विश्व यात्रा के लिए 300 रुपये जमा कर लिया करते थे।
देखते ही देखते उन्होंने एक के बाद एक अपने सपनो को पूरा करना चालू कर दिया और 35 से ज्यादा देश घूम लिए। उनके जुनून और जज्बे को सलाम।
इस छोटी सी कहानी से हमें ये सीखने को मिलता है कि, अपने सपनो को पूरा करने के लिए पैसे नही पैशन चाहिए।