अरविंद अरोड़ा (A2 Motivation) बायोग्राफी इन हिंदी ।

दोस्तों आज हम आपको अरविंद अरोड़ा सर के बारे में उनकी बायोग्राफी के बारे में कुछ जानकारी देंगे अरविंद अरोड़ा सर बहुत ही अच्छा काम करते हैं वह यूट्यूब पर लोगों को मोटिवेशन देने का काम करते हैं जो कि काफी अच्छी चीज है मैं आपको बताना चाहूंगा आज अरविंद अरोड़ा सर को आधा देश पहचानता है और आने वाले समय में उन्हें सारा देश पहचान लेगा।

उनकी फैन फॉलोइंग काफी तेज गति से बढ़ते जा रही है लेकिन मैं आपको बता दूं कि इनकी शुरुआत में यह कुछ भी नहीं थे चलिए चलते हैं उनके अतीत में और जानते हैं उनकी बायोग्राफी के बारे में 

अरविंद अरोड़ा सर का जन्म

अरविंद अरोड़ा सर का जन्म राजस्थान के एक छोटे से गांव में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था उनके पिता जी एक दुकान संभालते थे जिनसे कि इनके घर का गुजारा सकता था सभी को लगता था कि अरविंद सर भी बड़े होकर यही दुकान से मानेंगे लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था अरविंद सर को दूसरी फील्ड में इंटरेस्ट था अरविंद सर को बचपन से ही कुछ बड़ा करने का जोश और जुनून था और नतीजा हम सबके सामने देश में ऐसा कोना नहीं होगा जहां अरविंद सर का वीडियो या उनके द्वारा दिया गया मोटिवेशन पहुंचा नहीं हो चलिए जानते हैं अरविंद सर के एजुकेशन के बारे में।

अरविंद अरोड़ा शिक्षा 

अरविंद सर बचपन से ही पढ़ने लिखने वाले एक तेज दिमाग के बच्चे थे लेकिन मध्यम वर्गीय परिवार में उन्हें शिक्षा ग्रहण करने में काफी दिक्कतों का सामना किया जैसे तैसे उन्होंने अपनी 12वीं कक्षा पूरी की एवं आगे की शिक्षा ग्रहण करने के लिए उन्होंने एजुकेशन लोन का सहारा लिया उन्होंने जी जान लगाकर मेहनत की खूब पढ़ाई की और कॉलेज की पढाई पूरी की  उन्होंने कई सारी डिग्रियां ली और ,

उन्होंने यूट्यूब पर अपना चैनल खोला ( A2 Motivation) और अपने चैनल के माध्यम से भी लोगों को मोटिवेट एवं एजुकेट करते हैं उनके कई सारे चैनल है और उनके सारे चैनल से भी लोगों को मोटिवेशन देते हैं , वैसे तो है कई तरीकों से सर कमाई  करते हैं लेकिन उसमें से यूट्यूब का भी एक अहम योगदान है।

उन्हें कई पुरस्कार मिले हैं और यूट्यूब की तरफ से भी कई अवार्ड मिले हैं यदि आपको अरविंद सर के बारे में और ज्यादा डिटेल में जानना है तो आप उनके यूट्यूब चैनल अरविंद अरोड़ा मोटिवेशन पर जाकर सारा कुछ उनके हिंदी के बारे में जान सकते हैं इस आर्टिकल में शायद कुछ कम ही लिखा है लेकिन उनकी बायोग्राफी बहुत लंबी है यह आपको वीडियो देखकर ही मालूम होगी धन्यवाद। 

अरविंद अरोड़ा (A2 Motivation) एक नजर में

NAME ARVIND ARORA
NICK NAME A2MOTIVATION
DATE OF BIRTH 24 AUGUST 1994
BIRTHPLACE GUJRAT
HOMETOWN INDIA
HIGHT 5FT 4 INCH
PROFESSION VIDEO CREATOR, CONTANT CREATOR
NATIONLITY INDIAN
RELIGION HINDU

 

 

Updated: July 29, 2021 — 7:13 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *