अल्बर्ट आइंस्टाइन जो कि दुनिया के सबसे बुद्धिमान व्यक्ति थे उनकी इंटरनेट पर एक पिक्चर बहोत ही ज्यादा फेमस है जिसमे वो अपनी जीभ निकाल रहे है पर क्या आपको पता है उन्होंने जीभ क्यों निकाली थी, नही पता तो कोई बात नही में आपको बताता हूं ।
बात ये थी कि अल्बर्ट आइंस्टीन का 72 वा जन्मदिन था और उस दिन जो फोटोग्राफर सब की फोटो खींच रहा था उसने अल्बर्ट आइंस्टीन से एक रिक्वेस्ट करी थी प्लीज आप एक बार मुस्कुरा दीजिए में आपकी फ़ोटो खिंचना चाहता हु, लेकिन अल्बर्ट आइंस्टीन उस दिन मुस्कुराते मुस्कुराते थक गए थे इसलिए उन्होंने इस तरह मुंह खोल कर अपनी जीभ दिखा दी फिर क्या था फोटोग्राफर ने फोटो खींच ली और आप यकीन नही मानेंगे आगे चलकर यह फोटो 80 लाख रुपए में बिकी जिस पर अल्बर्ट आइंस्टाइन का सिग्नेचर भी था।
आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइए।