टोक्यो ओलंपिक के मेडल को 92 लाख में क्यों बेचा | Tokyo Olympic medal sold for 92 lakhs

टोक्यो ओलंपिक के वुमन जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल लेने वाली मारिया मग्धलेना ने अपना मेडल 92 लाख में बेचा, अब क्यों बेचा उसके पीछे एक बहुत बड़ा कारण था । बात यह थी कि उन्होंने अपने जिंदगी भर की कमाई को मतलब उस मेडल को एक छोटे बच्चे की हार्ट सर्जरी के लिए नीलाम कर दिया क्योंकि छोटे बच्चे की हार्ट सर्जरी के लिए पैसे डोनेट करना था। और एक कंपनी ने उस मैडल को खरीदा और सबसे बड़ी बात तो यह थी कि उस कंपनी ने इस मैडल को अपने पास न रखकर मारिया मग्धलेना को ही वापस दे दिया इससे अच्छी मिसाल और क्या हो सकती है। एक बहोत बड़ी मिशाल मारिया मग्धलेना ने ओर उस कंपनी ने दी है।

अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें

Updated: August 25, 2021 — 9:53 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *