टोक्यो ओलंपिक के वुमन जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल लेने वाली मारिया मग्धलेना ने अपना मेडल 92 लाख में बेचा, अब क्यों बेचा उसके पीछे एक बहुत बड़ा कारण था । बात यह थी कि उन्होंने अपने जिंदगी भर की कमाई को मतलब उस मेडल को एक छोटे बच्चे की हार्ट सर्जरी के लिए नीलाम कर दिया क्योंकि छोटे बच्चे की हार्ट सर्जरी के लिए पैसे डोनेट करना था। और एक कंपनी ने उस मैडल को खरीदा और सबसे बड़ी बात तो यह थी कि उस कंपनी ने इस मैडल को अपने पास न रखकर मारिया मग्धलेना को ही वापस दे दिया इससे अच्छी मिसाल और क्या हो सकती है। एक बहोत बड़ी मिशाल मारिया मग्धलेना ने ओर उस कंपनी ने दी है।