शादी में 7 फेरे ही क्यों लिए जाते हैं
आप लोगों ने अक्सर देखा होगा कि हमारी हिन्दू रीति रिवाजों में शादियों के समय मे दूल्हा दुल्हन को अग्नि के चारों तरफ सात फेरे लगवाए जाते है, लेकिन 7 फेरे ही क्यों लगवाए जाते हैं। क्या आपको पता है 7 फेरे ही क्यों लगाए जाते हैं ,1 ,2 5,8 फेरे क्यों नही लगवाते, चलिए में आपको बताता हूं।
जब एक फेरा लगता है तो वह 360 डिग्री का कोन बनाता है, 360 एक ऐसा नंबर है जिसमे एक से लेकर दस तक सभी अंक से भाग दिया जा सकता है लेकिन जो 7 नंबर है उससे 360 में भाग नहीं दिया जा सकता इसलिए कहते हैं कि शादी के समय 7 फेरे लिए जाते है जिससे दूल्हा दुल्हन को कोई अलग ना कर सके।